
काशीपुर। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए यूपी के बिलासपुर से चुराई गई बाइक को कबाड़ में बेचने के लिए केलाखेड़ा आ रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। थाना केलाखेड़ा पुलिस टीम ग्राम सरकड़ी को जाने वाले तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच ग्राम रम्पुराकाजी और स्वार की तरफ से एक बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए। सामने पुलिसकर्मियों को देख बाइक मोडक़र लौटने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दोनों युवकों को पकड़ लिया। वहीं पूछताछ में दोनों युवकों के अपने नाम जुल्फकार पुत्र रुमाल शाह निवासी ग्राम ज्वालापुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर(यूपी) व मेहर सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी ग्राम कुआखेड़ा थाना बिलासपुर जिला रामपुर(यूपी) बताया। पुलिस के अनुसार दोनों नशे के आदी हैं। इस लत के लिए 16 फरवरी की सायं करीब सात बजे मोहल्ला बाजार कला निकट महेंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी बिलासपुर से बाइक चोरी की और यह दोनों युवक चोरी की बाइक को केलाखेड़ा में कबाड़ी के पास बेचने के लिये आ रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।