19/02/2021
पतलोट में मोबाईल टावर लगाने की मांग
नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉक के डालकन्या व पतलोट के ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह की अगुवाई में हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर पतलोट में जिओ का टावर लगाने की मांग की। शिष्टमंडल ने अवगत कराया कि पतलोट के आसपास के डालकन्या, भदेठा, कुंडल, अधोड़ा, डूंगरी, अमजड़, सुवाकोट, पदमपुर, ल्वाड डोबा, गौनियारो, हरीशताल, मटेला, पोखरी, भनपोखरा, कौडार आदि ग्राम सभाओं में आज भी संचार सुविधा का अभाव बना हुआ है। नेटवर्किंग कनेक्टविटी के अभाव में ग्रामीण सरकारी योजना का भी लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इसके चलते क्षेत्र में सीएससी सेंटर भी नहीं खुल पाया है। शिष्टमंडल में ईष्ट देव जन चेतना कल्याण समिति अध्यक्ष भुवन पनेरू, सुरेश जोशी, उमेश भट्ट, प्रकाश परगाई, चंदन पनेरू व चूड़ामणि परगाई आदि शामिल रहे।