मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

मंडला (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र में पुलिस व नक्सलियों की मुड़भेड़ हुआ। 2 नक्सली मारे गए। एक महिला व एक पुरुष नक्सली को पुलिस ने मार गिराया।
नक्सलियों से पुलिस ने हथियार भी किए बरामद। दोनों नक्सली कान्हा भोरमदेव बोड़ला कमेटी के सदस्य बताए गए हैं। पुलिस अधीक्षक यशपाल राजपूत ने बताया कि देर रात पुलिस व नक्सलियों के बीच में मुड़भेड़ हुई है। जिला व हॉकफोर्स के जवान इस आपरेशन में शामिल हैं। एडीजी वेंकटेश्वर राव इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। नक्सलियों से तीन हथियार बरामद किए गए,एसएलआर,थ्री नॉट थ्री, 315 बोर। अभी भी भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है।


error: Share this page as it is...!!!!