
देहरादून(आरएनएस)। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रस्तावित 8 फरवरी की महापंचायत के संबंध में इंडिया गठबंधन के महत्वपूर्ण घटकों की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास में संपन्न हुई। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिये विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में सरकार वीआईपी को बचाने का काम कर रही है। बैठक में यह भी तय किया गया कि हत्याकांड में कथित वीआईपी का नाम सर्वविदित हो चुका है और सरकार निरन्तर वीआईपी को बचाने के लिये कई तरह के हथकंडे अपना रही है। इसमें दुबारा कराई गई एफआईआर को भी जनता उसी हथकंडे का भाग मानती है। अंकिता भंडारी न्याय यात्रा व विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से कमला पंत व निर्मला बिष्ट ने विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होंने महापंचायत के लिये सभी राजनैतिक दलों से सहयोग की बात कही। अगली बैठक 3 फरवरी को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में आयोजित की जायेगी। बैठक में समाजवादी पार्टी के डॉ. एसएन सचान, पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, सीपीआईएम नेता राजेन्द्र सिंह नेगी, कांग्रेस नेता सुरेन्द्र कुमार, रवि चोपड़ा, कामरेड जगदीश कुकरेती, सीपीएम माले के नेता इंद्रेश मैखुरी, महिला मंच संयोजक कमला पंत एवं निर्मला बिष्ट, ट्रेड यूनियन नेता कामरेड एसएस रजवार, कामरेड मनमोहन आदि लोग मौजूद रहे।

