
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। आगामी यात्रा में इस बार केदारनाथ मंदिर में प्रशासन की ओर से मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी है। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। जिला प्रशासन की इस संबंध में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों के साथ वार्ता चल रही है। बता दें कि बीते कुछ वर्षों से केदारनाथ क्षेत्र में दर्शन के दौरान मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग हो रहा है। पिछली यात्रा में भी मोबाइल फोन प्रतिबंध का मुद्दा उठा था। इसी को ध्यान में रखते हुए बीते दिनों ऋषिकेश में हुई चारधाम से जुड़ी बैठक में सभी धामों में मोबाइल पर रोक पर विचार किया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि केदारनाथ क्षेत्र में मोबाइल प्रतिबंध के लिए बीकेटीसी से बातचीत चल रही है। मंदिर परिसर के आसपास चेतावनी बोर्ड लगाने और मोबाइल उपयोग पर जुर्माना लगाने समेत मोबाइल जमा जैसे विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है।

