
अल्मोड़ा। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों और बैंकिंग संस्थानों के बीच समन्वय मजबूत करने तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। बैठक में लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए उनके समयबद्ध निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान स्वरोजगार योजना 2.0 के अंतर्गत लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने, पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी पहलों की प्रगति की समीक्षा, आवश्यक दस्तावेजों की समय पर पूर्ति तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्राम विकास योजना के प्रभावी संचालन पर विशेष चर्चा हुई। इसके साथ ही ऋण वितरण प्रक्रिया को सरल और सुचारु बनाने, मानक संचालन प्रक्रियाओं में सुधार, शिकायत निवारण तंत्र को सशक्त करने और खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शिता के साथ पहुंचाया जाए। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता और समयबद्धता को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया, ताकि आमजन को अधिकतम लाभ मिल सके। बैठक में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण एन. तिवारी, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सहित विभिन्न बैंक प्रतिनिधि, वित्त, उद्यान और कृषि विभाग के अधिकारी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रीप तथा आरबीआईसी हवालबाग समेत अन्य विभागों और संस्थानों के अधिकारी उपस्थित रहे।

