
पिथौरागढ़(आरएनएस)। डीएम आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला योजना, राज्य योजना और केंद्र सरकार पोषित योजनाओं की बैठक हुई। अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी को निर्देश देकर 80 प्रतिशत से कम व्यय करने वाले विभागों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। शुक्रवार को जिला सभागार में हुई बैठक में डीएम ने औसत से कम व्यय प्रगति करने वाले विभागों के कार्यों पर असंतोष जाहिर किया। लोक निर्माण विभाग पिथौरागढ़, लघु डाल, पशुपालन, कृषि, जल निगम, वन विभाग, पर्यटन विभाग, जल संस्थान बेरीनाग और सिंचाई खंड धारचूला की धीमी प्रगति है,उन्होंने फरवरी माह के अंत तक न्यूनतम 90 प्रतिशत व्यय लक्ष्य अनिवार्य रूप से प्राप्त करने के निर्देश दिए। डीएम आशीष ने कहा कि विकास कार्य केवल फाइलों तक सीमित नहीं रहकर मैदानी स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने चाहिए, तभी योजनाओं का वास्तविक लाभ आम जनता तक पहुंच सकेगा। बैठक में पच्चीस सूत्रीय कार्यक्रम और प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में सीडीओ डॉ.दीपक सैनी, एडीएम योगेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ.एसएस नबियाल, एसडीएम जितेंद्र वर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

