
हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल थाना क्षेत्र के नूरपुर पंजनहेड़ी गांव में हुए गोलीकांड में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में मातृ सदन के संत ब्रह्मचारी सुधानंद को भी आरोपी बनाया गया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह वे भाई सचिन चौहान के साथ कृष्णपाल चौहान, संदीप मुंशी, चालक सौरभ और कर्मचारी विशाल के साथ ऊषा टाउनशिप में मौजूद थे। सुबह करीब सवा दस बजे अतुल चौहान पुत्र सुखवीर सिंह, भाजयुमो नेता तरुण चौहान पुत्र दीपक, गौरव चौहान पुत्र प्रदीप कुमार, अभिषेक चौहान उर्फ सिम्मी पुत्र सतवीर, अभिषेक पुत्र त्रिलोक चंद सभी निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी और ब्रह्मचारी सुधानंद निवासी मातृसदन जगजीतपुर कार से पहुंचे। आरोप है कि गेट पर गाड़ियां खड़ी करने के बाद अतुल और तरुण ने साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में सचिन के पेट और कृष्णपाल के हाथ में गोली लगी, जिससे दोनों जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ बढ़ती देख आरोपी अपनी गाड़ियां मौके पर छोड़कर ब्रह्मचारी सुधानंद की गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए।

