
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। नगर पंचायत गुप्तकाशी के नाला वार्ड के अंतर्गत ह्यूण गांव में आर्यन हेलिपैड के पास घास काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी महिला की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से मौत हो गई। नाला सभासद मातवर सिंह भंडारी ने बताया कि विनीता देवी (40) पत्नी कुशालानंद तिवारी मवेशियों के लिए चार पत्ती काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी थीं। वह दरांती से पेड़ की टहनी काट रही थी और दरांती पास से गुजर रही 33 केवी हाईटेंशन तार पर अटक गई। महिला को अचानक करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम की लापरवाही बताते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। वहीं थाना गुप्तकाशी की पुलिस निरीक्षक उषा ध्यानी ने बताया कि महिला का शव कब्जे में ले लिया है।


