
अल्मोड़ा। पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी ने मंगलवार को पुलिस लाइन का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण की शुरुआत क्वार्टर गार्ड से की गई, जहां तैनात जवानों की परेड और अनुशासन का अवलोकन किया गया। इस दौरान जवानों से शस्त्र संचालन की जानकारी ली गई और हथियारों को खोलने व जोड़ने के अभ्यास कराए गए। शस्त्रागार में राजकीय संपत्ति सूची के अनुसार उपलब्ध सभी हथियारों और गोलाबारूद का भी निरीक्षण किया गया। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण किया। इस दौरान जीडी और गणना कार्यालय, कैश कार्यालय, यातायात कार्यालय, मनोरंजन कक्ष, परिवहन शाखा, उपलब्ध वाहनों, स्टोर प्रथम और द्वितीय, व्यायामशाला, भोजनालय, राशन शॉप, सीपीसी कैंटीन, कर्मचारी बैरक और पुलिस लाइन परिसर की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। संबंधित शाखा प्रभारियों को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक को जवानों की ड्यूटियां नियमानुसार और क्रमबद्ध रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही जवानों को गार्द, वीआईपी ड्यूटी, संस्थान सुरक्षा, एस्कॉर्ट और मुल्जिम ड्यूटियों का निर्वहन सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक रमेश चन्द्र, उपनिरीक्षक मोहित कुमार, लाइन मेजर, विभिन्न शाखाओं के प्रभारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


