
हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटनाक्रम से औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया। खुदकुशी से पहले चालक ने सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें तीन पड़ोसियों पर मानसिक प्रताड़ना के आरोपों का जिक्र है। इधर, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान नंदन सिंह (55) पुत्र गोपाल सिंह निवासी खटीमा यूएसनगर के रूप में हुई। वो सिडकुल क्षेत्र में किराये पर रहकर ई-रिक्शा चलाते थे। सोमवार रात काफी देर तक उनके कमरे से कोई हलचल न होने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो नंदन का शव फंदे से लटका था। वहां से बरामद सुसाइड नोट में पड़ोसियों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ बिजली कनेक्शन काटने के आरोप का जिक्र था। नंदन लंबे समय से तनाव में चल रहे थे। इधर, पुलिस ने नंदन के परिजनों को हरिद्वार बुलाया है, जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

