
हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पटाखा कारोबारी के पुत्र को बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित चीनी मांझा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी से 133 गट्टू चीनी मांझा बरामद किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी का चालान किया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जिलेभर में खतरनाक मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार सुबह एसएसआई खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम बाजार क्षेत्र में जांच कर रही थी। इस बीच, मुखबिर से सूचना मिली कि मोहल्ला लोधा मंडी मेहतान में एक मकान में भारी मात्रा में चीनी मांझा छिपाकर रखा गया है और उसकी अवैध बिक्री की जा रही है। यह सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत दबिश दी। मकान के भीतर मौजूद युवक कमरे से बाहर निकलकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम दानिश पुत्र तैय्यब निवासी मोहल्ला लोधा मंडी मेहतान ज्वालापुर बताया। तलाशी के दौरान कमरे से प्लास्टिक के दो बोरों से 133 गट्टू चीनी मांझा बरामद किया गया। आरोपी के पिता पटाखे का कारोबार करते हैं। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच की जा रही है। पुलिस टीम में एसएसआई खेमेंद्र गंगवार, एएसआई गंभीर तोमर, हेड कांस्टेबल गोवर्धन प्रसाद, कांस्टेबल गणेश तोमर, अमित गौड़, राजेश बिष्ट और ताजबर सिंह शामिल रहे।

