
चम्पावत(आरएनएस)। जिले के लधियाघाटी क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए जमीन की तलाश शुरू हो गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने गड़यूड़ा में जमीन का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों को अनापत्ति प्रमाणपत्र सौंपा। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी शिरकत की। ग्रामीणों की ओर से डिग्री कॉलेज के लिए जमीन का निरीक्षण शुरू होने पर राज्य सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है। अधिकारियों की टीम ने ग्रामीणों के साथ लधियाघाटी महाविद्यालय निर्माण के लिए संयुक्त रूप से गड़यूड़ा तोक काठतोली नामक जगह का निरीक्षण किया। ग्रामीण चंद्रशेखर जोशी, जगत सिंह, दीपक चंद्र आदि ग्रामीणों का कहना है कि डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए ग्रामीणों की ओर से पूर्व में ही जमीन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र विभाग को सौंपा जा चुका है।



