
अल्मोड़ा(आरएनएस)। मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 20 जनवरी 2026 से 23 फरवरी 2026 तक नैनीताल, देहरादून और हरिद्वार में किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अल्मोड़ा जनपद की टीम को भी आमंत्रित किया गया है। इसके मद्देनजर विभिन्न खेलों की टीमों के चयन के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम, अल्मोड़ा में प्रातः 10 बजे से चयन ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी डी एन कांडपाल ने बताया कि 18 जनवरी को जूडो और तीरंदाजी के लिए चयन ट्रायल होगा। इसके बाद 19 जनवरी को बॉक्सिंग और तैराकी, 20 जनवरी को कुश्ती, 23 जनवरी को बास्केटबॉल, फुटबॉल, ताइक्वांडो, बैडमिंटन और पावर लिफ्टिंग तथा 24 जनवरी को फेंसिंग, योगासन, हैंडबॉल, कराटे, पेंचक सिलाट और टेबल टेनिस के चयन ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति और पासपोर्ट साइज की दो फोटो साथ लानी अनिवार्य होगी। चयन प्रक्रिया में प्रतिभागियों को किसी प्रकार का मार्ग एवं भोजन भत्ता देय नहीं होगा।


