
अल्मोड़ा। 36वें सड़क सुरक्षा माह के तहत चौखुटिया और सोमेश्वर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षित व्यवहार को बढ़ावा देना रहा। यह कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में आयोजित किया गया। आयोजन में अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस, कोतवाली अल्मोड़ा, पुलिस लाइन, फायर स्टेशन, पुलिस कार्यालय और अभिसूचना इकाई की सहभागिता रही। कोतवाली सोमेश्वर के प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन जोशी और कोतवाली चौखुटिया के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में दोनों थाना क्षेत्रों में बाइक रैली निकाली गई। रैली में शामिल पुलिस कर्मियों ने बैनर, पोस्टर और पंपलेट के साथ ऊर्जावान नारों के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया और यातायात नियमों के पालन की अपील की। रैली के दौरान वाहन चालकों और आम जनता को नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने, निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, ट्रिपल राइडिंग और स्टंटबाजी से बचने तथा नाबालिगों से वाहन न चलवाने के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत होने वाली चालानी कार्रवाई की जानकारी भी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता से ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और इसके लिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह नियमों का पालन करे।
