
हरिद्वार(आरएनएस)। बुधवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने हरिद्वार में जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। सुबह से ही शहर को कोहरे की चादर ने ढक लिया, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। ठंड का सीधा असर सरकारी अस्पतालों की ओपीडी पर भी देखने को मिला। आम दिनों में जहां अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें नजर आती हैं, वहीं बुधवार को ओपीडी कक्षों में सन्नाटा पसरा रहा। जिले के तीनों प्रमुख सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों की संख्या आधे से भी कम रही। मेला अस्पताल में बुधवार को केवल 140 नए मरीजों ने ओपीडी की पर्ची बनवायी, जबकि सामान्य दिनों में यह आंकड़ा 350 तक पहुंच जाता है। इसी तरह जिला महिला अस्पताल में मात्र 65 नए पर्ची बनी, जबकि रोजाना यहां करीब 200 नए मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। जिला अस्पताल की स्थिति और भी चिंताजनक रही, जहां बुधवार को केवल 31 नए ओपीडी पर्चे बने, जबकि सामान्य दिनों में यह संख्या लगभग 150 रहती है। मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ.राजेश गुप्ता का कहना है कि अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। विशेषकर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे ठंड के चलते अस्पताल आने से परहेज कर रहे हैं। हालांकि चिकित्सकों ने लोगों से अपील की है कि गंभीर बीमारी या परेशानी होने पर इलाज में लापरवाही न बरतें और समय पर अस्पताल पहुंचें।
