
ऋषिकेश(आरएनएस)। राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल के स्वयं सेवियों ने नगर निगम के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में स्वयं सेवियों ने कचरा मैन बनकर रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक किया। जिसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मंगलवार को नगर निगम परिसर में मेयर शंभु पासवान और नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना गया। मेयर शंभु पासवान ने कहा कि ऋषिकेश को स्वच्छ बनाने के लिए सबसे पहले कचरे से शहर को मुक्त करना होगा तभी हम शहर को स्वच्छ बना सकते हैं। नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि आज पॉलीथिन एक महामारी के रूप में शहर में फैलती जा रही है नगर निगम द्वारा स्थापित डंपिंग जोन में कूड़े का ढेर निरंतर बढ़ता जा रहा है। जिससे बचने के लिए हमें चाहिए कि हमें कूड़े को अलग-अलग कर नगर निगम के कूड़ा वाहनों को देनी चाहिए जिससे उसका उचित प्रबंध किया जा सके और ऋषिकेश को पॉलिथीन से मुक्त किया जा सके। इस दौरान नगर के विभिन्न मार्गों में स्वयं सेवियों ने कचरा मैन बनकर रैली निकाली और जगह जगह नुक्कड़ नाटक किया। जिसके जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर डॉ. त्रिलोक चंद सोनी, कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत, बंशीधर पोखरियाल, माधुरी रावत, विनय बौड़ाई, प्रांजल शर्मा, हरिओम, आकाश कुमार, चमन सिंह, रवि, नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, शगुन, विष्णु गुप्ता, विजय यादव, आकाश मनीष आर्य, अमन, अनुज पाल, सुंदर राजपूत, अन्नू थापा, नंदनी आदि उपस्थित रहे।
