
रुद्रपुर(आरएनएस)। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बच्ची के अपहरण मामले में आठ साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से पहचान छिपाकर हरिद्वार में ई-रिक्शा चला था। मंगलवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 28 मई 2017 को ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने अपनी आठ वर्षीय बेटी के अपहरण की तहरीर पुलिस को दी थी। आरोप था कि सुनील उर्फ अनिल नामक व्यक्ति बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस पर थाना ट्रांजिट कैंप में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी बच्ची के साथ दिखाई दिया, लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। लंबे समय से फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग के साथ आधुनिक सर्विलांस तकनीक का सहारा लिया। इसी दौरान उसकी लोकेशन हरिद्वार में मिली। सोमवार को गठित पुलिस टीम ने 44 वर्षीय अनिल उर्फ पप्पू पुत्र घासीराम निवासी जिगर कॉलोनी थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद यूपी को हरिद्वार के सीसीआर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बच्ची को ट्रेन से हरिद्वार ले गया था, जहां भीड़ में वह उससे बिछड़ गई। डर के कारण वह वर्षों तक हरिद्वार में छिपकर ई-रिक्शा चलाता रहा और परिवार से भी दूर किराये के मकान में रहता था। मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
