
रुद्रपुर(आरएनएस)। बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जनता का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। ट्रांजिट कैंप व्यापार मंडल के आह्वान पर बुधवार को स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च ट्रांजिट कैंप कोतवाली के समीप स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर शिवनगर के चामुंडा मंदिर तक पहुंचा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हत्याकांड के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने, मामले की निष्पक्ष जांच और सीबीआई जांच की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। कैंडल मार्च के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि अंकिता हत्याकांड से जुड़े मामले में हाल ही में पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के बीच हुई कथित बातचीत में ‘वीआईपी’ का नाम सामने आने के बाद पूरे प्रदेश की जनता स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि इस नए खुलासे से जनता का आक्रोश और अधिक भड़क गया है। ठुकराल ने धामी सरकार से मांग की कि वह अपनी छवि स्पष्ट करने और स्वयं को संदेह के घेरे से बाहर निकालने के लिए तत्काल भारत सरकार से इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति करे, ताकि वीआईपी को लेकर बना संशय समाप्त हो और मृतका को न्याय मिल सके। यहां व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता, विकास बंसल, ललित बिष्ट, रजत गुप्ता, केरू मंडल, रामकुमार गुप्ता, सोनू सक्सेना, अनूप, कुलदीप गंगवार, राहुल, जयप्रकाश प्रजापति, गौरव दीक्षित, बाबू राम प्रजापति, हरपाल, राजकुमार, योगेंद्र, राकेश अधिकारी, जितेंद्र राठौर, अरविंद गंगवार, कमलदीप सोनकर, सजीव लाला, रविंद्र गुप्ता, मनोज वर्मा, अनिल गुप्ता, यक्ष गुप्ता, राकेश कोली, विजेंद्र पाल, सुरजीत, संजय कुमार, सुरजीत गुप्ता, उमा सरकार, सचिन, सुमित गुप्ता, सुरजीत शर्मा, प्रीति साना, मोनिका ढाली सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी और व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
