50000 डॉलर का मार्क छूने के करीब बिटकॉइन

नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 50000 डॉलर के मार्क को छूने के करीब है। अमेरिकी बैंक मेलन द्वारा क्रिप्टोकरेंसीज को समर्थन मिलने के बाद बिटकॉइन की कीमत आज 49000 डॉलर के करीब के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। अमेरिकी बैंक ने कहा है कि वह डिजिटल एसेट्स को होल्ड करने, ट्रांसफर करने और जारी करने में क्लाइंट्स की मदद करने के लिए एक नई यूनिट का गठन करेगा।
मेलन में एसेट सर्विसिंग के सीईओ और डिजिटल के हेड रोमन रीगलमैन ने कहा था कि डिजिटल एसेट्स के लिए एक इंटीग्रेटेड सर्विस उपलब्ध कराने को लेकर योजनाओं की घोषणा करने वाला मेलन पहला बैंक है। इसके अलावा मास्टरकार्ड ने भी ऐलान किया है कि वह इस साल के आखिर से मर्चेंट्स को मास्टरकार्ड प्लेटफॉर्म पर चुनिंदा क्रिप्टोकरेंसी स्वीकार करने की इजाजत देगी। इसके बाद बिटकॉइन की कीमत 7 फीसदी से ज्यादा बढक़र 47913 डॉलर दर्ज की गई। शुक्रवार को बिटकॉइन ने 48925.53 डॉलर का स्तर छुआ।
इस साल अब तक 60% की तेजी
बिटकॉइन में जारी तेजी के रुख को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि यह क्रिप्टोकरेंसी जल्द ही 50000 डॉलर की कीमत पर पहुंच जाएगी। 2021 में बिटकॉइन की कीमत अभी तक 60 फीसदी बढ़ चुकी है। वहीं डॉलर में एशिया क्षेत्र में शुक्रवार को भी गिरावट का रुख रहा। एक दिन पहले जारी हुए साप्ताहिक यूएस जॉबलेस दावों के अनुमान से भी कमजोर रहने के बाद डॉलर दो सप्ताह के निचले स्तर पर रहा।