
बागेश्वर। बागेश्वर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की गई स्कूटी के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह सफलता घटना के 48 घंटे के भीतर हासिल की।
पुलिस के अनुसार गुरुवार 18 दिसंबर को वादी की ओर से कोतवाली बागेश्वर में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि 16 दिसंबर की शाम उसकी स्कूटी संख्या एपी 31 ईटी 9512 को अज्ञात चोर ने विकास भवन पुल बागेश्वर के पास से चोरी कर लिया। शिकायत के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में एफआईआर संख्या 80/25 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चंद्रशेखर घोडके के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और सुरागरसी-पतारसी करते हुए आरोपी तक पहुंच बनाई।
पुलिस टीम ने दीपक सिंह उर्फ दीपांशु, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम मल्लाफेर, थाना कपकोट को चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया। विवेचना के दौरान मामले में धारा 317(2) भारतीय न्याय संहिता की बढ़ोतरी की गई है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।


