
पिथौरागढ़(आरएनएस)। बंगापानी तहसील के दूरस्थ गोरीछाल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण असुविधाओं की मार झेल रहे हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर लंबे समय बाद भी समस्याओं का समाधान न होने पर नाराजगी जताई। कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि समस्याओं को लेकर वह कई बार जनप्रतिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। कहा कि क्षेत्र में आधार कार्ड अपडेट कराने तक की सुविधा नहीं है। टकाना स्थित कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में ग्रामीण पहुंचे और डीएम को ज्ञापन दिया। कहा कि कनार, मेतली, जाराजिबली, बंगापानी, लुमती, बरम, तोली, कोलीकन्याल, मदरमा, माणीधामी, मवानी, दवानी, सेरा सहित अन्य क्षेत्र की 20 हजार की आबादी निवास करती हैं। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा न होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 90 प्रतिशत से अधिक लोगों के आधार कार्ड अपडेट नहीं हैं। आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए लोग अस्कोट, डीडीहाट, पिथौरागढ़ सहित अन्य जगह जा रहे हैं और अपडेट न होने से वापस घर लौट रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बंगापानी में स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति, भवन निर्माण और माध्यमिक विद्यालय जारा का उच्चीकरण करने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने कहा कि जनसमस्याओं पर कार्रवाई न होने पर वह आंदोलन का रास्ता चुनेंगे। ये रहे शामिल क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश धामी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बरम राम प्रसाद, मेतली ग्राम प्रधान कमला देवी, कनार ग्राम प्रधान सरिता देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

