
नई टिहरी(आरएनएस)। जंगली जानवरों की बढ़ती गतिविधियों की सूचनाओं के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में अपनी गश्त बढ़ा दी है। शनिवार को नगुण पट्टी क्षेत्र के भेंटी, बयाड़ और उनियाल गांव के आस-पास संभावित क्षेत्रों में टीम ने गश्त की और ग्रामीणों को जागरूक किया। बयाड़ गांव की प्रधान सुमन बाला ने बताया कि शुक्रवार रात विरेन्द्र दत्त नौटियाल के आंगन में उनके कुत्ते और गुलदार के बीच संघर्ष हुआ। शोर मचाने पर गुलदार भाग गया, लेकिन कुत्ता घायल हो गया। इससे पहले भी गुलदार ने कुत्ते का शिकार किया था। ग्रामीण तेंदुए और जंगली सुअरों की बढ़ती गतिविधियों से चिंतित हैं। वन बीट अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि गश्त के साथ मानव-वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण के लिए गोष्ठियां भी आयोजित की जा रही हैं। ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि झाड़ियों को घर के पास न उगने दें, बच्चों को अकेला न छोड़ें, चारा लेने समूह में जाएं, रात्रि में यात्रा से बचें और जानवर दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

