ऑनलाइन ठगी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

रुडकी। ऑनलाइन बाइक बेचने के नाम पर ग्रामीण से 80 हजार रुपये हड़प लिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामला साइबर सेल को भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव गदरजुड़ा निवासी आदित्य राणा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की ओलेक्स पर एक व्यक्ति ने बाइक बेचने के लिए विज्ञापन दिया था। इसके बाद उसे बाइक पसंद आ गई और उसने लिंक में दिए गए नंबर पर संपर्क किया। अस्सी हजार रुपये में बाइक का सौदा तय हो गया। पीडि़त ने बताया कि उसको एक खाता संख्या दी गई। इसमें उसने रकम जमा करा दी। रकम जमा कराने के बाद जब उसने उसी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो लगातार प्रयास करने के बावजूद उस नंबर पर संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद उसने पुलिस को तहरीर दी। एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे साइबर सेल में भेज दिया गया है।