
देहरादून। डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस को क्षेत्र में संदिग्ध बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद लालतप्पड़ बैरियर पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर फरार हो गया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी डोईवाला ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया। फरार बदमाश की तलाश में देर रात तक पुलिस ने सर्च और कांबिंग ऑपरेशन चलाया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाशों और पुलिस कर्मियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान सोहेल खान (25) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ईसी रोड, करनपुर और शानू (23) पुत्र नौशाद निवासी चावला चौक, नालापानी रोड, करनपुर के रूप में हुई है। दोनों बदमाश हाल ही में दून चिकित्सालय के सामने हुई फायरिंग की घटना में वांछित थे और उनके खिलाफ कोतवाली नगर में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।
पुलिस ने मौके से एक स्कूटी, दो तमंचे, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया है। वहीं, एसएसपी ने जोगीवाला चौकी पहुंचकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग अभियान का भी जायजा लिया।





