
हरिद्वार(आरएनएस)। नगर कोतवाली क्षेत्र में दो युवकों ने सड़क पर एक युवती से अभद्रता की। विरोध करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, काशीपुरा ब्रह्मपुरी क्षेत्र निवासी तानिया ने पुलिस को बयाा कि 18 अक्तूबर की शाम घर से कुछ दूरी पर सामान लेने निकली थीं। इस दौरान मोहल्ले के ही रहने वाले आयुष और उसका भाई स्कूटी पर वहां पहुंचे। स्कूटी उसके के पैरों के पास रोक दी। विरोध किया तो वंश ने उसे गाली दे दी। उसने घर पहुंचकर पूरी बात अपनी मां को बताई। आरोप है कि मां जब शिकायत लेकर दोनों के घर पहुंचीं तो वहां मौजूद परिजनों ने झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि घर आकर मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।





