
अल्मोड़ा। क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, अल्मोड़ा में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिसकर्मियों की वीरता और समर्पण को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। यह कार्यक्रम भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तत्वावधान में क्षेत्रीय मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल अल्मोड़ा के कार्यवाहक उपमहानिरीक्षक एवं कमांडेंट बी.सी. जोशी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बी.सी. जोशी ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मौन धारण कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके उपरांत गार्ड द्वारा शहीदों के सम्मान में सलामी दी गई। कार्यक्रम में उपकमांडेंट (सामान्य) वीरेंद्र सिंह चौधरी, उपकमांडेंट (सामान्य) विपिन कटारा, सहायक कमांडेंट (अनुसचिवीय) राजकुमार सहित अधीनस्थ अधिकारी और बलकर्मी उपस्थित रहे। विदित हो कि 21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सेना के साथ संघर्ष के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस बहादुर जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे। उनकी स्मृति में हर वर्ष 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है, ताकि उनके साहस, बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा को सदैव याद किया जा सके। यह दिन इस बात की याद दिलाता है कि देश के प्रहरी हर परिस्थिति में राष्ट्र की सुरक्षा के लिए समर्पित रहते हैं।





