
अल्मोड़ा। पर्यावरणीय जागरूकता के साथ क्षेत्र की संस्कृति और साहित्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल टीम ने पर्यटन विभाग के सहयोग से साइकिल रैली का आयोजन किया। बुधवार सुबह चौघानपाटा से रैली को अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल की अध्यक्षा डॉक्टर वसुधा पंत, एसोसिएट डायरेक्टर डॉक्टर दीपा गुप्ता और जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश चंद्र खत्री ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली चौघानपाटा से प्रारंभ होकर एनटीडी, धारानौला और करबला मार्ग से होती हुई पुनः चौघानपाटा पहुंची। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सांस्कृतिक जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉक्टर वसुधा पंत ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनमानस में चेतना उत्पन्न करते हैं, बल्कि स्थानीय संस्कृति और साहित्य को नई ऊर्जा भी प्रदान करते हैं। गौरतलब हो कि आगामी 10 से 12 अक्टूबर तक नगर में अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जहाँ, देश भर से साहित्यप्रेमी जुटेंगे। रैली में क्रांति जोशी, अशोक पंत, मनोज गुप्ता, भूषण पांडे, दीपक जोशी, आदित्य, साक्षी आगरी और हिमानी जोशी सहित अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।