
उत्तरकाशी(आरएनएस)। मंगलवार को दूसरे दिन भी मौसम के तेवर बदले रहे। इसके चलते गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की पहाड़ियों पर फिर हल्की बर्फबारी का नजारा देखने को मिला। वहीं जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश से वातावरण में ठंड का असर बढ़ा है। जिससे लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। मंगलवार को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। तापमान गिरने से धाम की नजदीकी चोटियों पर हल्की बर्फबारी देखने को मिली। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में सुबह रिमझिम बारिश हुई। उत्तरकाशी में भी दोपहर तक बारिश रही, लेकिन उसके बाद फिर धूप खिली। बारिश के बाद ठंड का असर बढ़ने से लोग स्वेटर, जैकेट इत्यादि पहने नजर आए। हर्षिल, धराली क्षेत्र में काफी पहले ही लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। कुल मिलाकर मौसम बदलने पर खासकर सुबह और शाम ठंड काफी महसूस होने लगी है।