
पौड़ी(आरएनएस)। एकेश्वर एकेश्वर ब्लॉक के ग्राम ढंगसोली में लंबे समय से गुलदार की दहशत बनी हुई है। बीते सोमवार की सुबह भी गुलदार द्वारा गांव के एक व्यक्ति पर हमला किया था। हालांकि देर रात उसी जगह पर एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई गुलदार घूम रहे है। जिससे क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने अन्य गुलदारों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। ढंगसोली के पूर्व प्रधान प्रशांत पांथरी ने बताया कि क्षेत्र में कई गुलदार मौजूद है, जिससे अभी भी क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। प्रधान मंजू देवी ने कहा कि यह समय पहाड़ों में घास आदि की कटाई का होता है लेकिन गुलदार के आतंक के चलते लोग घरों में बंद हैं। ब्लाक प्रमुख एकेश्वर पंकज बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र में और भी गुलदार होने की आशंका के चलते वन विभाग को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और जरूरी ऐतिहात रखने के निर्देश दिए गए है। वहीं, दमदेवल रेंज के वन दरोगा आशीष बलोदी ने कहा कि ग्राम सभा में अन्य पिंजरा और पेट्रोलिंग दल अभी भी तैनात है। बताया कि पिंजरे में कैद गुलदार को जांच के लिए भेजा गया है।