
पौड़ी(आरएनएस)। पौड़ी पुलिस ने ऑनलाइन ठगी की 93 हजार की राशि पीड़ित को लौटाने का काम किया है। इस संबंध में साइबर सेल को पीड़ित ने शिकायत दी थी। जिस पर सेल ने जांच के बाद यह राशि वापस लौटाई। पुलिस इस साल अभी तक 1 करोड़ से अधिक की ठगी के पैसों को पीड़ितों को लौटा चुकी है। साथ ही ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई भी कर रही है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में पौड़ी निवासी सोहन सिंह ने 12 अगस्त को इस संबंध में साइबर सेल के पास शिकायत दर्ज करवाई थी।जिसमें बताया गया कि कुछ लोगों ने उनके साथ 93 हजार की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर दी है और पैसे वापस मांगने पर साफ मना कर रहे है। संपर्क करना भी बंद कर दिया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने साइबर सेल यूनिट को मामले में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। साइबर सेल श्रीनगर ने तकनीकी जांच और बैंक डिटेल्स लेते हुए धोखाधड़ी में गवांई उक्त धनराशि को पीड़ित को वापस लौटा दिय। एसएसपी ने बताया कि ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए श्रीनगर व कोटद्वार में साइबर टीम सक्रिय है। इस साल अभी तक धोखाधड़ी के मामलों पर कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 22 लाख से अधिक की धनराशि संबंधित पीड़ितों के खातों में वापस लौटाने का काम किया गया है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस आम लोगो से अपील भी कर रही है कि इस तरह की ठगी से बचने के लिए अजनबियों से अपनी व्यक्तिगत और बैंकिंग जानकारी साझा न करें। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी पर नजदीक के थाने या साइबर हेल्पलाइन पर कॉल करे।