
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ धाम यात्रा की शुरुआत होते ही सक्रिय हुए साइबर ठगों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हेलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गुजरात निवासी एक यात्री से करीब 1.91 लाख की ठगी की थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए देते हुए बताया कि पूर्व में शिकायतकर्ता सूर्यप्रकाश मिश्रा निवासी सूरत गुजरात ने थाना गुप्तकाशी में तहरीर दी थी, कि फेसबुक पर पवनहंस की लिंक देखकर उन्होंने टिकट बुकिंग की। व्हाट्सएप चैटिंग के जरिए 32 लोगों का टिकट फाइनल हुआ और खाते में 1,91,812 रुपये जमा करा दिए, किंतु टिकट न मिलने और कॉल रिसीव न होने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन में पुलिस व साइबर सेल ने ठगों द्वारा उपयोग किए गए बैंक खातों, मोबाइल नम्बरों व लिंक की निगरानी की। सर्विलांस व स्थानीय पुलिस की मदद से टीम ने बिहार और उड़ीसा में दबिश देकर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 6 मोबाइल फोन, 18 संदिग्ध बैंक खाते, एक एटीएम कार्ड व करीब 3 लाख की राशि फ्रीज की गई है। एसपी ने बताया कि शिकायत कपाट खुलते ही मिली थी और मात्र दो महीने में पुलिस ने ठगों तक पहुंचकर मास्टरमाइंड को नवादा बिहार और अन्य तीन आरोपियों को मयूरगंज व बौद्ध उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में 18 वर्षीय आकर्षण गुप्ता निवासी नवादा, बिहार, 25 वर्षीय अनन्त कुमार सिंह निवासी मयूरगंज, उड़ीसा, 26 वर्षीय सौभाग्य शेखर महन्तो, निवासी मयूरभंज, उड़ीसा, 24 वर्षीय दौलागोबिन्दा बाघा, निवासी बौद्ध, उड़ीसा शामिल हैं। सभी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे ठगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यात्रियों से अपील है कि वे केवल आईआरसीटीसी की अधिकृत साइट से ही हेलीकॉप्टर टिकट खरीदें।