
देहरादून(आरएनएस)। मसूरी देहरादून मार्ग पर बीच सड़क पर जेसीबी के खराब होने से मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को पुलिस ने चुनाखाला के पास ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। वहीं मसूरी आने वाले वाहनों को कोठाल गेट पर रोका गया। इससे सब्जी, दूध, राशन सहित अन्य जरूरी सामग्री के वाहन कोठाल गेट में ही फंसे रह गए। इस दौरान मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। इसके साथ ही नौकरी पेसों,अस्पताल, बैंक सहित अन्य जरूरी कार्यों के लिए देहरादून जा रहे लोगों को कई घंटे तक मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा। इस कारण किसी की ट्रेन छूट गई तो कोई समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाया। बैंक कर्मी समेत अन्य कर्मचारी भी समय पर अपने विभागों में नहीं पहुंच सके जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मार्ग बंद होने से उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर बीच रास्ते में फंसे, अस्पताल में मरीजों की भीड़ ,बिना स्वास्थ्य परीक्षण कराए वापस लौटे मसूरी देहरादून मार्ग पर जेसीबी मशीन खराब होने से मार्ग बाधित हो गया जिससे उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर खजान चौहान के साथ ही अन्य डॉक्टर भी वहीं पर फंस गए हैं जिससे अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ जुट गई काफी इंतजार करने के बाद मसूरी सहित दूध राजगीर ग्रामीण क्षेत्र से आए मरीज वापस लौट गए। इस मौके पर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करने आए समीर ने बताया कि वह यहां पर अल्ट्रासाउंड करने आए थे करीब 3 घंटे तक डॉक्टर का आने का इंतजार किया लेकिन देहरादून मसूरी मार्ग बंद होने से डॉक्टर बीच रास्ते में फंस गए इसके बाद उन्हें बिना अल्ट्रासाउंड कराया ही वापस लौटना पड़ा। इस दौरान मसूरी से देहरादून बूथ लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाइजर जो कि अनिवार्य रूप से डाटा उपलब्ध करवाने,भरवाने हेतु निर्वाचन कार्यालय,तहसील देहरादून जा रहे थे वह भी बीच रास्ते में करीब 3 घंटे तक फंस गए, जिससे वह समय पर तहसील नहीं पहुंच पाए। इस बारे में जय बिष्ट ने बताया कि एसडीम केंद्र निर्देश पर उन्हें पूरी टीम के साथ 10:30 बजे निर्वाचन कार्यालय देहरादून पहुंचना था लेकिन देहरादून मसूरी मार्ग बंद होने के कारण उनकी पूरी टीम बीच रास्ते में ही फंस गई जिस समय पर निर्वाचन कार्यालय नहीं पहुंच पाए।