लोक कल्याण मेले में स्ट्रीट वेंडर्स को दी योजनाओं की जानकारी

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। नगर निगम श्रीनगर में आयोजित लोक कल्याण मेले में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के लाभार्थियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। मेले के दौरान शहरी विकास के सिटी मिशन मैनेजर जगदीश रतूड़ी ने स्वनिधि योजना के विभिन्न चरणों की जानकारी दी। बताया कि योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 15 हजार, द्वितीय चरण में 25 हजार तथा तृतीय चरण में 50 हजार तक का ऋण प्रदान किया जाता है। कहा कि स्वनिधि योजना से छोटे स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। डिजिटल लेन-देन से उनका व्यवसाय और मजबूत होगा। साथ ही लाभार्थियों को डिजिटल लेनदेन की प्रक्रिया एवं स्वनिधि से समृद्धि अभियान से जुड़ने के लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया गया।मौके पर सहायक नगर आयुक्त गायत्री बिष्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर चंद्रशेखर बडोनी आदि उपस्थित थे।