सड़क सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए दस का चयन

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड में सड़क सुरक्षा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 10 अधिकारियों और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इनमें देहरादून के सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह भी शामिल हैं। अपर परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय कर्मियों के साथ ही अन्यों के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार-2024 को लेकर जिलों से प्रस्ताव मांगे थे। समिति की संस्तुति के आधार पर 10 कर्मचारियों का चयन इसके लिए किया गया है। इसमें अल्मोड़ा के धारानौला चौकी इंचार्ज आनंद बल्लभ कश्मीरा, एसएसपी कार्यालय अल्मोड़ा के कांस्टेबल विनोद सिंह कुंवर, आपदा प्रबंधन विभाग अल्मोड़ा के मास्टर ट्रेनर आलोक वर्मा, प्राथमिक विद्यालय खारासोत टिहरी गढ़वाल के सहायक अध्यापक राजेंद्र सिंह रुक्मिणी, सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून प्रत्यूष सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून से जुड़े समाज सेवी उमेश्वर सिंह रावत, एसएल होंडा देहरादून की मैनेजर मोनिका, और एम्स ऋषिकेश के डॉ.मधुर उनियाल शामिल हैं। इनके अलावा सामूहिक श्रेणी में परिवहन आयुक्त कार्यालय देहरादून में तैनात जेपीआरआई पुणे के कर्मचारी सुमित ढुल और अक्षत बडोला का चयन किया गया है। इन्हें प्रशस्ति पत्र और 11-11 हजार रुपये की सम्मान राशि मिलेगी।