
अल्मोड़ा। ग्रामोत्थान परियोजना के तहत धौलादेवी विकास खंड के एक होटल में आयोजित तीन दिवसीय ‘सुशासन और नैतिकता’ प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी के तत्वावधान में किया गया। इस सत्र में पांच सीएलएफ के 28 बोर्ड सदस्य और स्टाफ ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख लीला बिष्ट ने की। इस अवसर पर उन्होंने दो अत्यंत गरीब लाभार्थियों को 35-35 हजार रुपये के चेक वितरित किए। प्रशिक्षण में ग्रामोत्थान परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक राजेश मठपाल, सहायक प्रबंधक (संस्थाएं एवं समावेशन) संदीप सिंह, सहायक प्रबंधक (मूल्यांकन एवं अनुश्रवण) दीपक रमोला, यंग प्रोफेशनल उत्कर्ष गुप्ता, मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार बोरा और महेश चंद भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नंदाबल्लभ जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरन बिष्ट, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी गौरव पाठक सहित सीएलएफ स्टाफ ने भी प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में सुशासन के सिद्धांतों और नैतिक आचरण के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई।





