
रुद्रपुर(आरएनएस)। जिला पंचायत कार्यालय परिसर में सोमवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, मेयर विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल और मनोज पाल समेत कई जनप्रतिनिधियों ने दीप जलाकर किया। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष ने 32 जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। दो सदस्य समारोह में अनुपस्थित रहे। सीडीओ ने सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें निष्पक्षता, निष्ठा और ईमानदारी के साथ जनसेवा करनी चाहिए। उन्होंने भरोसा जताया कि सभी सदस्य जिले के सर्वांगीण विकास में बिना किसी भेदभाव के कार्य करेंगे। इस मौके पर अपर मुख्य अधिकारी गणेश भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संदेश पढ़कर सुनाया। मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए जनहित में ईमानदारी से काम करने का आह्वान किया। जिला पंचायत अध्यक्ष मौर्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और सभी सदस्य मिलकर जिले के विकास में योगदान देंगे। दो सदस्य अनुपस्थित कुल 34 में से 32 सदस्यों ने शपथ ली। भंगा क्षेत्र से रेनू गंगवार और प्रतापपुर क्षेत्र से अमनदीप कौर किसी कारणवश समारोह में शामिल नहीं हो सकीं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने 32 सदस्यों को दिलाई शपथ शपथ लेने वालों में हीरा देवी, रीता काफ़लिया, संगीता राना, सागर सिंह धामी, अनिमा सिंह, शिल्पी सिंह, मधुर राना, आशा देवी, सूरज नारायण, सदफ मलिक, भास्कर संभल, सुनीता सिंह, गुरदास कालरा, प्रेम प्रकाश, दीपा, भावना कोरंगा, सिल्की खेड़ा, रेखा रानी, सुषमा हालदार, मोहम्मद फुरकान, जितेंद्र शर्मा, सीमा कौर, योगेंद्र सिंह डोभाल, कैलाश रानी शर्मा, बीनू, रुक्मणी, सुरेंद्र कौर, रजनी, नईम मोहम्मद, कामिनी सिंह, मोहम्मद हसन और चरनजीत सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम में रहे मौजूद समारोह में रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, जसपुर विधायक आदेश चौहान, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, गदरपुर विधायक अरविन्द पांडे, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख रुद्रपुर रीना गौतम, दर्जाधारी उत्तम दत्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, वरिष्ठ नेता कमल जिंदल, गुंजन सुखीजा, पूर्व दर्जाधारी राजेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।