
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। जनपद में हो रही बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे कई स्थानों पर बंद हो रहा है। रविवार को बांसवाड़ा और काकड़ागाड़ में करीब 5 घंटे हाईवे बंद रहा जिससे आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जा रही राहत टीमों, अफसरों एवं यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद मार्ग खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली, हालांकि इससे पहले वैकल्पिक मार्गो से भी कई लोग रवाना हुए। केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा और काकड़ागाड़ में पहाड़ी से मलबा बोल्डर गिरने के कारण बाधित हो रहा है। बीते दिन भी यहां 6 घंटे से अधिक समय तक मार्ग बंद रहा जबकि रविवार को भी हाईवे करीब 5 घंटे बंद रहा। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को मौके पर आना पड़ा। लगातार पहाड़ी से मलबा आने के कारण एनएच लोनिवि को मार्ग खोलने में दिक्कतें हुई हालांकि यहां पर्याप्त मशीनें उपलब्ध रही। स्थानीय लोगों ने कहा कि आपदा के चलते हाईवे को त्वरित खोलने की कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि यहां लोग परेशान न हो। एनएच लोनिवि के ईई ओंकार पांडेय ने बताया कि दोपहर में हाईवे खोल दिया गया।



