स्टॉक मार्केटिंग में मुनाफा कमाने का लालच देकर 98 हजार ठगे

रुद्रपुर(आरएनएस)। स्टॉक मार्केटिंग में मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर ठग ने एक युवक से 98 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मनोज कुमार पुत्र भानु प्रताप निवासी अलास्का कॉलोनी लालपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने सोशल साइट पर स्टॉक मार्केटिंग का विज्ञापन देखकर उस पर क्लिक कर दिया। इसके बाद उसे लिंक के माध्यम से एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। ग्रुप में जुड़े अन्य लोग लाभ-हानि की जानकारी देकर अपने मुनाफे के स्क्रीन शॉट शेयर करते थे। ग्रुप में उसकी यूजर आईडी बनाई गई। ग्रुप में छोटे-छोटे विज्ञापन देखने के फ्री टास्क दिए गए। उसे विश्वास में लेने के लिए कुछ मुनाफे की धनराशि उसके खाते में डाली गई। विश्वास होने पर उसने बीती नौ और दस अगस्त को उनके खाते में कुल 97,933 रुपये की धनराशि डाल दी। इसके बाद उन्होंने रिफंड देना बंद कर दिया और वह डेढ़ लाख रुपये की मांग करने लगे। तब उसे ठगी होने का अहसास हुआ। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।