
बागेश्वर। पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 47.24 ग्राम स्मैक के साथ पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है। बीते तीन साल में जिले में स्मैक की यह सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि एसओजी टीम द्वारिकाछीना-अमसरकोट क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोका गया और तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार युवकों की पहचान पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले सावनप्रीत सिंह (19), पुत्र कलदीप सिंह, निवासी नसेरा पनुवा, तरनतारन और हरगुरजीत सिंह (18), पुत्र बुटा सिंह, निवासी मकान नंबर-02, जसवंत सिंह मोहल्ला, नुरदी अड्डा, तरनतारन, के रूप में हुई। सावनप्रीत के पास से 24.29 ग्राम और हरगुरजीत के पास से 22.95 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया, जहां उनके खिलाफ धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। न्यायालय के आदेश पर दोनों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है, जबकि पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
आईजी रेंज ने इस सफलता के लिए टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
