
अल्मोड़ा। मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन इस वर्ष विशेष सांस्कृतिक रंगों से सजेगा। समिति की सचिव गीता मेहरा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 16 अगस्त की शाम छह बजे मां नंदा देवी प्रांगण में होगा, जहां गरबा, डांडिया और स्थानीय संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके बाद 17 अगस्त दोपहर 12 बजे मुरली मनोहर मंदिर से राधा-कृष्ण पर आधारित झांकी पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए मां नंदा देवी प्रांगण पहुंचेगी। यहां बालिकाओं द्वारा पारंपरिक मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। समिति का कहना है कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य पारंपरिक कला और सांस्कृतिक धरोहर को संजोना और नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।