
देहरादून(आरएनएस)। रायपुर स्थित शराब ठेके का हिसाब-किताब संभालने वाले मैनेजर ने 12.44 लाख रुपये का गबन कर लिया। ठेका संचालक की शिकायत पर कोर्ट ने आदेश किया। मामले में आरोपी मैनेजर के खिलाफ रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि जेआरएम एसोसिएट्स फर्म के पार्टनर प्रवीण मल्होत्रा ने रायपुर शराब दुकान के मैनेजर गणेश थापा के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का आरोप लगाते हुए कोर्ट में अपील की। कहा कि रायपुर क्षेत्र की एक दुकान में गणेश थापा को मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया था। कुछ समय से दुकान की बिक्री में कमी देखी गई।
गोदाम से शराब की पेटियों की मांग सामान्य थी। 13 अक्तूबर 2023 को औचक निरीक्षण में 22,000 रुपये की कमी पाई गई, जिसे गणेश थापा ने हिसाब में गलती का हवाला देकर टाल दिया। बाद में जांच में पता चला कि गणेश थापा ने फर्जी रसीदें और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए गबन किया। 18 दिसंबर 2023 को दुकान के रजिस्टर में वास्तविक बिक्री से कम बिक्री दिखाई गई और छह ग्राहकों को बेची गई शराब की पेटियों में डिस्काउंट की राशि में हेराफेरी की गई। रसीदों में गणेश थापा के हस्तलेख और अन्य कर्मचारी के हस्तलेख में अंतर पाया गया। इसके अलावा 17 दिसंबर 2023, 13 दिसंबर 2023 और 11 नवंबर 2023 को विभिन्न तारीखों पर रॉयल स्टैग, ब्लेंडर्स प्राइड, आफ्टर डार्क और 8 पीएम जैसी शराब की पेटियों की बिक्री में हेराफेरी कर लाखों रुपये का गबन किया गया। प्रवीण मल्होत्रा ने बताया कि गणेश थापा ने 8,87,629 रुपये के गबन की बात कबूल की और 50,000 रुपये गूगल पे के जरिए लौटाए। बाकी राशि 31 मार्च 2024 तक लौटाने का वादा कर वह गायब हो गया। जांच में यह भी पता चला कि गणेश थापा दुकान की स्वैपिंग मशीन का उपयोग न कर अपने निजी यूपीआई-क्यूआर कोड के जरिए ग्राहकों से पैसे लेता था और फर्म के खाते में कम राशि जमा करता था। इसके अलावा स्टॉक रजिस्टर में पेटियों से बोतलें निकालकर कम दिखाने और फर्जी बिक्री दर्ज करने का भी आरोप है। आरोप लगाया कि गणेश थापा ने कुल 12,44,000 रुपये का गबन किया। मामले में कोर्ट के आदेश पर रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।