
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। गढ़वाल विवि के चौरास परिसर स्थित श्रीदेव सुमन छात्रावास में बी कॉम द्वितीय सेमेस्टर के छात्र ने यूजीसी के एंटी रेगिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर चार सीनियर छात्रों द्वारा धमकाने और बदसलूकी किये जाने का आरोप लगाया है। छात्र ने छात्रावास में रह रहे अन्य छात्रों के द्वारा हॉस्टल छोड़ने की चेतावनी दिये जाने पर पोर्टल में मामला दर्ज करवाया है। छात्र के अनुसार हॉस्टल में रह रहे अन्य छात्रों के द्वारा निजी सामान बाहर तक फेंकने की बात कही गई। विवि की एंटी रेगिंग सेल ने मामला प्रकाश में आने के बाद वायरल व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से बातचीत के आधार पर संलिप्त दो छात्रों और शिकायतकर्ता छात्र के लिखित बयान लिये हैं। गढ़वाल विवि के चीफ प्रॉक्टर एस सी सती के अनुसार जून के महीने ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बावजूद 19 जून तक गढ़वाल विवि में सेमेस्टर परीक्षाएं जारी थी और कई छात्रावासों में छात्र रह रहे थे। इसी बीच 12 जून की तिथि पर बी कॉम के छात्र ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के एंटी रेगिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाते हुए छात्रावास में रह रहे अन्य छात्रों के द्वारा उसके साथ बदतमीजी और रेगिंग किये जाने का मामला प्रकाश में लाया गया। शिकायत पर व्हाट्सप्प ग्रुप से मिली जानकारी के अनुसार विवि की एंटी रेगिंग सेल ने मामले में संलिप्त दो छात्रों से पूछताछ कर जानकारी ली। प्रो सती ने बताया कि मामले में अन्य छात्रों से पूछताछ की जानी है, कुछ छात्र अपने घरों को निकले हैं, उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया है। शिकायतकर्ता का संज्ञान लेते हुए दो छात्रों से पूछताछ की जानी है। बताया कि एंटी रेगिंग सेल के द्वारा मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद नोडल अधिकारी की उपस्थिति में जांच की जारी है।