
रुड़की(आरएनएस)। दो दिन पहले सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव टोडा कल्याणपुर में हुई जवान के पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, हत्यारोपी को शक था कि चार साल पहले हुई उसके 20 वर्षीय बेटे की मौत मृतक कंवरपाल की वजह से हुई है। बेटे की मौत का बदला लेने के लिए ही आरोपी ओमवीर उर्फ ओमी ने चाकू से वार कर गुरुवार देर रात कंवरपाल को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव टोड़ा कल्याणपुर में एक बीएसएफ जवान के पिता की किसी ने नुकीले हथियार से वार कर हत्या कर दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। छानबीन करने के बाद शनिवार को पुलिस ने हत्या के मामले में गांव टोड़ा कल्याणपुर के ही ओमवीर उर्फ ओमी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो ओमी ने कंवरपाल की हत्या करने की बात कबूल ली। पूछताछ में ओमी ने बताया कि कुछ समय पहले उसके बेटे की मौत हो गई थी। उसे शक था कि उसके बेटे की मौत कंवरपाल के कारण हुई है। इस वजह से उसने कंवरपाल की हत्या करने की ठान ली। कोतवाली प्रभारी मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि घटना से दो दिन पहले भी ओमवीर और कंवरपाल के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद गुरुवार देर रात को जब कंवरपाल गांव के नजदीक काली माता मंदिर से गांव की ओर जा रहा था, उस समय रास्ते में ओमवीर उर्फ ओमी ने चाकू से कंवरपाल पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद ओमी मौके से फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और घटना के समय पहनी टीशर्ट बरामद कर ली है। मामले में मृतक के बेटे सुमित की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे का आदि भी है।