
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 में राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड-देहरादून के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में तथा उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2025 में विकास खण्डवार प्रथम चरण के मतदान दिवस 24 जुलाई को एवं द्वितीय चरण के मतदान दिवस 28 जुलाई को सम्बन्धित विकास खण्डों के क्षेत्रान्तर्गत निवास करने वाले शासकीय/अशासकीय कार्यालय / शैक्षणिक संस्थानी/अर्द्ध सरकारी निकायों /वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों तथा मजदूरों के लिए मतदान हेतु सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त तिथियों को निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त कोषागार/उप कोषागार भी बन्द रहेंगे। उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए कि इस आदेश का अनिवार्य रुप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।