
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की सफलता के लिए सोमवार को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा हॉल में प्रथम पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन संबंधित सामान्य प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कार्मिक निर्वाचन की सभी विधाओं की जानकारी अच्छी तरह प्राप्त कर लें। मास्टर ट्रेनर मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट एवं द्वितीय मास्टर ट्रेनर मनोज बिष्ट द्वारा निर्वाचन से जानकारी एवं प्रक्रियात्मक दिशा-निर्देशों से अधिकारियों को बताया। प्रशिक्षण सत्र में कुल 459 कार्मिकों में से 455 अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे। प्रशिक्षण में मतपेटी संचालन, मतपत्र लेखा, पीठासीन डायरी, टेंडर वोट अभिकर्ताओं की नियुक्ति, पोलिंग बूथ की व्यवस्था, मतदान की प्रक्रिया, मतदाता पर्ची सहित कई जरूरी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए अधिकारी कर्मचारियों के सवाल-जवाब और शंकाओं का समाधान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य एक संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसे निष्ठा और पारदर्शिता के साथ संपादित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी कार्मिकों से आह्वान किया कि वे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित समय पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों का हौसला अफजाई करते हुए बिना किसी तनाव के निर्वाचन संबंधी कार्यों का सफल निष्पादन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अंत में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा उपस्थित कार्मिकों की शंकाओं का समाधान किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, मतपेटी नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट एवं सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली आदि मौजूद थे।