
पौड़ी(आरएनएस)। पौड़ी पुलिस ने साइबर ठगी के तीन मामलों में पीड़ितों के करीब चालीस हजार रुपये लौटाए। इन सभी मामलों में साइबरी ठगी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने साइबर ठगों से तीन लोगों के पैसे लौटाए है। इसमें पहला मामला रिखणीखाल थाने का है। यहां अप्रैल में भूपेन्द्र भारद्वाज ने शिकायत की थी कि उन्होंने गूगल पे के जरिए 10 हजार गलत ट्रांसफर कर दिए। इस मामले में संबंधित व्यक्ति से संपर्क भी किया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला। दूसरे मामला साइबर सेल श्रीनगर का है। सेल में शिवम ने शिकायत की कि उनके साथ 23 हजार 711 रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई है। साइबर सेल ने इस मामले में संबंधित पैमेन्ट गेटवे एवं बैंक नोडल से पत्राचार कर के खाते से कटी इस राशि को वापस करा दिया। इसी तरह हरीश आहूजा ने भी सेल श्रीनगर में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 7 हजार रुपये अज्ञात खाते में ट्रांसफर हुए है। अब पैसे वापस मांगने पर आनाकानी की जा रही है। इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई कर यह राशि लौटाई है। एसएसपी ने बताया कि साइबर ठगों पर पुलिस लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। लोगों से भी अपील की गई है ऐसे मामलों में पूरी सावधानी बरते।