
पौड़ी(आरएनएस)। जिला अस्पताल आंखों के ऑपरेशन भी शुरू हो गए। इससे पहले अस्पताल में मरीजों के लिए ईएनटी विभाग में वीडियो एंडोस्कोपी जांच की सुविधा शुरू हो गई थी। जिससे नाक, कान, व गले की बीमारियों वाले मरीजों को उपचार में राहत मिल रही है और स्क्रीन की मदद से मरीजों की बीमारी देखी जा रही है। वहीं जिला अस्पताल को एक और जनरल सर्जन भी मिल गया है। जिला अस्पताल पौड़ी बीते दिसंबर महीने से पीपीपी मोड से हट गया था। इसके बाद अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ही संचालित कर रहा है। पीपीपी मोड से हटने के बाद जिला अस्पताल में आंखों को ऑपरेशन को लेकर दिक्कत हो रही थी।
अस्पताल में पिछले महीने ही नेत्रसर्जन डॉ गीताजंलि पाल ने ज्वाइन किया। डॉ पाल के ज्वाइन करने के बाद आंखों के ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ एलडी सेमवाल ने बताया कि अब आंखों संबंधी बीमारियों के उपचार को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। जिला अस्पताल में एक और जनरल सर्जन डॉ मयंक चौहान ने भी ज्वाइन कर लिया है। अब अस्पताल में दो जनरल सर्जन हो गए हैं। सर्जन आ जाने के बाद जिला अस्पताल में सर्जरी संबंधी परेशानी दूर हो गई है।



