
अल्मोड़ा(आरएनएस)। जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई जारी है। रविवार, 29 जून को भतरौजखान क्षेत्र में एक युवक द्वारा चलती टैक्सी कार से बाहर निकलकर स्टंट करने पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का चालान किया और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जिलेभर में यातायात नियमों के उल्लंघन, नशे में वाहन चलाने, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग, स्टंट और मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक टैक्सी कार में सवार युवक चलती गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलकर खतरनाक तरीके से स्टंट करता पाया गया। कार में कुल पांच लोग सवार थे। पुलिस ने तुरंत वाहन को रोका और जांच की। युवक की हरकत को गंभीरता से लेते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत दस हजार रुपये का चालान किया गया, साथ ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई। पुलिस ने युवकों को यातायात नियमों के पालन की सख्त हिदायत दी और भविष्य में इस तरह के स्टंट न करने की चेतावनी दी। युवकों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी और दोबारा ऐसा न करने का आश्वासन दिया।