
चम्पावत। बमनपुरी ग्राम प्रधान भावना नेगी ने सरकार से जरूरतमंदों को आवास योजना का लाभ दिए जाने की मांग की है। कहना है कि अनुसूचित बाहुल्य गांव बमनपुरी में अधिकांश लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं। इनमें से अधिकांश लोगों के भवन कच्चे हैं। बारिश के दौरान इन भवनों के टूटने का भय बना हुआ है। कहना है कि कई लोग ऐसे हैं जिनके पास राशन कार्ड और बिजली कनेक्शन तक नहीं हैं। उन्होंने सरकार से जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिए जाने की मांग की है।

